टेक्नोलॉजी
HP ने लॉन्च किए दो नए AI लैपटॉप्स
भारत में अपने लैपटॉप रेंज को बढ़ाते हुए HP ने अपने दो नए लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह कंपनी का AI PC है। इस लिस्ट में HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X को शामिल किया गया है।
ये दोनों ही डिवाइस कंपनी के पहले ऐसे लैपटॉप है, जिसमें Copilot+ की सुविधा मिलता है। कंपनी इन दोनों डिवाइस Snapdragon X Elite प्रोसेसर और डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU)6 मिलता है। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।
HP लैपटॉप की कीमत
- कीमत की बात करें तो HP Elitebook Ultra की शुरुआती कीमत 1,69,934 रुपये है।
- इस डिवाइस को एटमॉस्फेरिक ब्लू कलर मेंउपलब्ध कराया जाएगा।
- वहीं HP OmniBook X की कीमत 1,39,999 रुपये तय की गई है।
- इस डिवाइस को मेटियोर सिल्वर रंग आप्शन में पेश किया गया है।
- अगर आप इन दोनों डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो HP World Stores और HP Online Stores से खरीद सकते हैं।
HP लैपटॉप्स के स्पेसिफिकेशन
- फीचर्स की बात करें तो इन डिवाइस में कई खास फीचर्स मिलते हैं। HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X में एक आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इस दोनों डिवाइस में HP का नया AI हेलिक्स लोगो है।
- लैपटॉप के बॉडी कवर में 50% रिसाइकिल एल्यूमीनियम और पैकेजिंग के लिए 100% स्टेबल सोर्स एलीमेंट को शामिल किया गया है।
- ये दोनों ही डिवाइस EPEAT क्लाइमेट+ गोल्ड रजिस्ट्रेशन और एनर्जी स्टार सर्टिफाइट है।
- HP EliteBook Ultra में Wolf Pro Security Next Gen Antivirus (NGAV) दिया गया है, जो नए खतरों से बचाव के लिए मशीन लर्निंग की शक्ति का उपयोग करता है।
- HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X दोनों ही बिल्ट-इन HP AI कंपेनियन के साथ आते हैं। ये यूजर्स की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को बेहतर बनाने मेंमदद करने के लिए पर्लनसाइज्ड AI- असिस्टेंट का काम करता है।
- कंपनी का कहना कि ये नया AI ऑप्शन आपको पर्सनल फाइलों का एनालिसिस करने और आकलन करने के लिए जनरेटिव AI का उपयोग करने की सुविधा देता है।
- इन नए लैपटॉप को Copilot+ के साथ यूजर्स के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है, ताकि उनको पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस, पावरफुल कंप्यूटिंग का अनुभव मिल सके।
- दोनों में एक नया पॉली कैमरा प्रो है, जो स्पॉटलाइट, बैकग्राउंड ब्लर और रिप्लेस, ऑटो फ़्रेमिंग और अधिक जैसे AI आधारित कामों को करने के लिए NPU का उपयोग करता है। इससे डिवाइस को बेहतर बैटरी लाइप मिलता है और इसका लाइफ स्पेन बढ़ता है।
- ये डिवाइस 1.3 किलोग्राम के है जिसमें 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।