राज्यहरियाणा

किसान आंदोलन: पहले निकलेंगी प्रीमियम ट्रेनें, फिर मालगाड़ियां

किसान आंदोलन के कारण प्रभावित हो रही ट्रेनों का निर्धारित समय पर चलाने की कवायद जारी है। चंडीगढ़-साहनेवाल रेल खंड पर 24 घंटे टीमें तैनात रहेंगी। पटरियों की निगरानी हो रही है। 

किसान आंदोलन के कारण देश की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत सहित शताब्दी एक्सप्रेस घंटों देरी से चल रही हैं। इसका खामियाजा उन यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है, जिनकी नई दिल्ली से आगामी गंतव्य के लिए लिंक ट्रेन होती है और वो समय पर न पहुंच पाने के कारण छूट जाती हैं। ऐसी ही कई शिकायतें रेल मंत्रालय सहित उत्तर रेलवे मुख्यालय तक पहुंची हैं।

इन शिकायतों पर गंभीरता से विचार करते हुए अंबाला मंडल सहित अन्य मंडलों को निर्देश दिए कि वो पहले प्रीमियम ट्रेनों का संचालन करेंगे और फिर कंट्रोल से संदेश मिलने के बाद मुख्य लाइन पर मालगाड़ी को दौड़ाएंगे, जिससे कि लगातार देरी से चल रही ट्रेनों को पुन: समय सारिणी अनुसार चलाया जा सके और यात्रियों की इस परेशानी को कुछ हद तक कम किया जा सके।

कैंट स्टेशन पर रुक रहीं मालगाड़ियां
रेलवे ने इस मामले पर गंभीरता दिखा रहा है। कोई भी मालगाड़ी सहारनपुर या दिल्ली की तरफ से आती है तो उसे अंबाला कैंट स्टेशन पर रोक लिया जाता है। इसके बाद पहले पीछे आ रही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निकाला जाता है। फिर संबंधित सेक्शन पर आने वाली आगामी ट्रेनों की जानकारी लेने के बाद ही मालगाड़ी का संचालन किया जाता है।

24 घंटे हो रही निगरानी
अंबाला से चंडीगढ़ और फिर चंडीगढ़ से साहनेवाल की तरफ जाने वाले लगभग 50 किमी रेल खंड की पूरी तरह से निगरानी हो रही है। यहां रेलवे लाइन की सुरक्षा और ट्रेनों के समुचित संचालन को लेकर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। रेलवे लाइन को भी दिन में कई-कई बार चेक किया जा रहा है। वहीं अगर इस दौरान मालगाड़ी बीच में आती है तो उसे लूप लाइन पर डालकर मुख्य लाइन को खाली कराया जाता है।

ट्रेनों को रद्द करने की आई नौबत
15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 21 घंटे, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 13:20 घंटे, 22446 सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6:45 घंटे, 22477 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस 5:30 घंटे, 22478 कटरा-नई दिल्ली 5 घंटे, 22440 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत 3:40 घंटे, 12030 स्वर्ण शताब्दी 3 घंटे, 04142 सुबेदारगंज स्पेशल 4 घंटे, 22462 श्रीशक्ति एक्सप्रेस 1:10 घंटे, 18238 छतीसगढ़ एक्सप्रेस 2:30 घंटे, 22487 वंदे भारत 2:30 घंटे, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस 2:45 घंटे ,12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 3:15 घंटे व 04623 त्योहार स्पेशल 1:30 घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंच रही हैं। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण रेलवे कुछ अन्य ट्रेनों को भी रद्द करने की योजना बना रही है ताकि अन्य को रफ्तार मिल सके और वो सही समय पर स्टेशन पर पहुंच सकें।

21वें दिन प्रभावित 148 ट्रेनें
अंबाला-लुधियाना रेल सेक्शन पर शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन पर 17 अप्रैल से आरंभ हुआ किसान आंदोलन 21 वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस कारण 148 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रेलवे ने 67 ट्रेनों को पूर्ण तौर पर रद्द रखा। जबकि 69 ट्रेनों को बदले मार्ग से और 12 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द करके पुन: संचालित किया।

किसान आंदोलन के कारण अंबाला कैंट की तरफ से आवागमन करने वाली ट्रेनों को चंडीगढ़-साहनेवाल के रास्ते चलाया जा रहा है। इसी खंड पर मालगाड़ियां भी चल रही हैं। इससे यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसलिए मालगाड़ियों को रोककर अब मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पहले निकालने का फैसला किया गया है ताकि घंटों देरी से चलने वाली ट्रेनें समय सारिणी अनुसार आवागमन कर सकें। -नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।

Related Articles

Back to top button