राज्यहरियाणा

सात दिन प्रभावित रहेगा राजपुरा-बठिंडा सेक्शन

बठिंडा-अंबाला कैंट, अंबाला कैंट-बठिंडा, धूरी-बठिंडा, बठिंडा-अंबाला कैंट ट्रेनों के यात्रियों को एक सप्ताह परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि राजपुरा-बठिंडा सेक्शन पर दोहरीकरण के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

अंबाला में राजपुरा-बठिंडा सेक्शन पर तपा और रामपुरा फूल स्टेशनों पर दोहरीकरण के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण उक्त मार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द व बदले मार्ग से और बीच रास्ते रद्द करके पुन: चलाया जाएगा।

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04548 बठिंडा-अंबाला कैंट का संचालन 23 से 29 मार्च तक नहीं होगा। इसी प्रकार 04547 अंबाला कैंट-बठिंडा 23 से 29 मार्च, 14509 धूरी-बठिंडा, 14510 बठिंडा-अंबाला कैंट, 04765 धूरी-बठिंडा और ट्रेन नंबर 04766 बठिंडा-धुरी 29 मार्च को रद्द रहेंगी।

बीच रास्ते रद्द
ट्रेन नंबर 14735 श्री गंगानगर-अंबाला कैंट 22 से 29 मार्च तक बठिंडा स्टेशन तक ही चलेगी। ट्रेन बठिंडा-अंबाला कैंट के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार 14525 अंबाला कैंट-श्री गंगानगर 23 से 29 मार्च तक बरनाला स्टेशन पर रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 14736 अंबाला कैंट-श्री गंगानगर 23 से 30 मार्च तक बठिंडा से और 14526 श्री गंगानगर-अंबाला कैंट 23 से 29 मार्च तक बरनाला से चलेगी।

Related Articles

Back to top button