टेक्नोलॉजी

Huawei Nova Flip लॉन्च

हुवावे ने अपने घरेलू मार्केट में एक नया फ्लिप फोन लॉन्च किया है। Huawei Nova Flip के नाम से उतारे गए फोन में कई खास खूबियां दी गई हैं। हुवावे की नोवा सीरीज के तहत यह पहला फ्लिप फोन है। चीन में पेश हुए वेरिएंट में 1 टीबी स्टोरेज और 66W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है। फोन चार कलर ऑप्शन न्यू ग्रीन, स्टाररी ब्लैक, जीरो व्हाइट और सकुरा पिंक में पेश किया गया है।

Huawei Nova Flip के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले-
नोवा फ्लिप फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.94 इंच की OLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले मिलती है। इसका रेजॉल्यूशन 2690 x 1136 पिक्सल है। फोन में दूसरी 2.15-इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। यह 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस- Kirin 8000 चिपसेट फोन में परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है। इसमें तीन स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं, जो कि 256GB, 512GB और 1TB हैं।

कैमरा- कवर स्क्रीन पर एक डुअल-कैमरा यूनिट है, जिसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 1/1.56-इंच RYYB सेंसर और f/1.9 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है।

बैटरी/चार्जिंग- फोन को पावर देने के लिए 66 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,400mAh की बैटरी दी गई है।

प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट
इसमें तीन वेरिएंट पेश किए हैं। पहला 12+256GB हैं जिसकी कीमत 5,288 युआन है, तकरीबन 62,200 है। 12GB+512GB को 5,688 यानी 67,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। 1 टीबी वाला वेरिएंट 6,488 युआन यानी लगभग 76,400 रुपये में घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है।

फोन के भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे दूसरे मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button