खेल

In vs WI 2nd odi: वेस्टइंडीज ने जीता टास, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

नई दिल्ली, भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब से कुछ देर बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। दूसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं वेस्टइंडीज का इरादा सीरीज में बने रहने का होगा।

भारतीय टीम इस मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है। ओपनर कोरोना को मात देकर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वहीं निजी कारणों से पहले मुकाबले से बाहर रहने वाले केएल राहुल भी वापसी कर चुके हैं।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।

Related Articles

Back to top button