IND vs AUS: अभेद नहीं रहा गाबा का किला, ब्रिसबेन में फिर मुंह की खाएगी ऑस्ट्रेलिया!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से शिकस्त दी थी।
इसके बाद कंगारुओं ने दमदार वापसी की और एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंदा। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने मिलकर सभी 20 भारतीय विकेट लिए। साथ ही ट्रेविस हेड ने 140 रन की विस्फोटक पारी खेली। सीरीज का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जाएगा। इस मैदान पर 2021 में भारतीय टीम ने एतिहासिक जीत दर्ज की थी।
गाबा में बनाने थे 328 रन
जनवरी 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट गाबा में खेला गया था।
मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 328 रन चाहिए थे।
इससे पहले तक भारतीय टीम गाबा में कोई मैच नहीं जीती थी।
ऐसे में लगने लगा था कि भारत को इस मैदान पर एक और हार मिलने वाली है।
भारतीय टीम इस मैच में चोट से भी जूझ रही थी।
तत्कालीन कप्तान विराट कोहली भी इस मैच को नहीं खेल रहे थे।
अजिंक्य रहाणे संभाल रहे थे कमान
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेले जा रहे इस टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा 7 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े थे।
गिल इस मैच में शतक से चूक गए थे। उन्होंने 146 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली थी। कप्तान रहाणे ने 22 गेदों पर 24 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा ने 211 गेंदों का सामना किया था और 56 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने खेली थी नाबाद पारी
इसके बाद ऋषभ पंत ने अपना रौंद्र रूप दिखाया था।
उन्होंने 64.49 की स्ट्राइक रेट से 138 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेलकर गाबा का घंमड चूर कर दिया था।
पंत के अलावा सुंदर ने 22 और मयंक अग्रवाल ने 9 रन बनाए थे।
यह गाबा के मैदान पर भारत की पहली टेस्ट जीत थी।
दूसरी ओर तब कंगारू टीम गाबा में 1988 से कोई टेस्ट नहीं हारी थी।
भारत से हार के बाद वेस्टइंडीज ने इसी साल गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
इस मैदान पर पिछले 4 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 2 में हार का मुंह देखना पड़ा है।
2021 वाला कारनामा दोहराने पर नजर
अब टीम इंडिया से एक बार फिर 2021 वाला कारनामा दोहराने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान टीम में गाबा टेस्ट के कुछ विजेता प्लेयर भी हैं। इनमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
ब्रिसबेन के गाबा में भारतीय टीम ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेल हैं। इस दौरान भारत को 1 ही मैच में जीत मिली है। 5 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।