खेल

IND vs NZ Playing-11: शतक लगाने वाले बल्लेबाज को बाहर करेंगे गिल, पंत भी होंगे मायूस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। इस सीरीज में एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिलेगा। पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में एक बार फिर शुभमन गिल की वापसी होगी। वह चोट के कारण बाहर थे। वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी इसी सीरीज से वापसी कर रहे हैं और इसी के चलते टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गर्दन में चोट लग गई थी। वहीं अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे में पसली में चोट आई थी। उनकी ये चोट काफी गंभीर थी जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे।

इन लोगों का कटेगा पत्ता
गिल की मौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। तीसरे वनडे मैच में उनके बल्ले से शतक निकला था और भारत को जीत मिली थी। यशस्वी इस सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनका प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पक्का है। इसका कारण गिल हैं। गिल कप्तान हैं और वापस आ गए हैं तो रोहित के साथ वह ओपनिंग करेंगे। इसी के चलते यशस्वी को बाहर बैठना होगा।

अय्यर की जगह टीम ने साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ को आजमाया था जिन्होंन दूसरे वनडे में शतक भी जमाया था। गायकवाड़ इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। अय्यर का नंबर-4 पर खेलना पक्का है। ऋषभ पंत को भी मायूसी मिलेगी क्योंकि वनडे में केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
जहां तक गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की बात है तो वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा का बतौर ऑलराउंडर खेलना तय है। जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है। उनकी जगह मोहम्मद सिराद गेंदबाजी अटैक के अगुआ होंगे जिसमें अर्शदीप सिंह को मौका मिलना तय है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच में टक्कर है। मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव का नाम पक्का है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

Related Articles

Back to top button