Infinix Zero 40 और Nothing Phone (2a) Plus में कौन ज्यादा दमदार
Infinix Zero 40 को भारत में Zero 30 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन में बेहतर डिजाइन, कैमरा और अपग्रे़ड्स को शामिल किया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में Nothing Phone (2a) Plus आता है। ऐसे में अगर इन दोनों के बीच कन्फ्यूजन में हैं तो यहां दोनों का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं, जिससे आपको दोनों के बारे में आइडिया हो जाएगा।
प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट
Infinix Zero 40
12GB+ 256GB- 29,999 रुपये
12GB+512GB- 30,999 रुपये
Nothing Phone (2a) Plus
8GB+256GB- 27,999 रुपये
12GB+256GB- 29,999 रुपये
दोनों फोन भारत में 30,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं, जिसमें नथिंग फोन (2a) प्लस सस्ता है। 12GB/256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत दोनों फोन के लिए समान है। जबकि नथिंग फोन (2a) प्लस का बेस मॉडल सस्ता है।
कलर ऑप्शन और रेटिंग
इंफिनिक्स जीरो 40 तीन कलर वॉयलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक में आता है, दूसरी तरफ मैटेलिक ग्रे और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन को प्रोटेक्शन के लिए IP54 की रेटिंग मिली हुई है।
Infinix Zero 40 vs Nothing Phone (2a): स्पेसिफिकेशन
स्पेक्स | Infinix Zero 40 | Nothing Phone (2a) |
डिस्प्ले | 6.78 इंच FHD+ AMOLED, 144Hz | 6.7 इंच FHD+ AMOLED, 120Hz |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8200 Ultimate | MediaTek Dimensity 7350 Pro |
कैमरा | 108MP (OIS)+ 50MP+2MP | 50MP+50MP |
बैटरी | 5,000 mAh, 45W | 5,000 mAh, 50W |
ओएस | Android 14 with XOS, 2+3 अपडेट पॉलिसी | एंड्रॉइड 14 with NothingOS, 3+4 अपडेट पॉलिसी |
सेल्फी | 50MP | 50MP |