टेक्नोलॉजी

iOS 17.6.1 Update: Apple ने रिलीज किया नया अपडेट

एपल ने अपने यूजर्स के लिए iOS और iPadOS का लेटेस्ट वर्जन 17.6.1 रोलआउट कर दिया है। कंपनी ने macOS Sonoma 14.6.1 भी रिलीज किया है। इस लेटेस्ट अपडेट के साथ आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स के लिए कुछ नए बदलाव और सुधार पेश हुए हैं। मालूम हो कि कंपनी ने पिछले दिनों ही iOS 17.6, iPadOS 17.6 और macOS Sonoma 14.6 अपडेट रिलीज किया था। लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी ने बग फिक्स करने और सिस्टम की ओवरऑल परफोर्मेंस को ठीक करने पर ध्यान दिया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने पुराने आईफोन जो कि आईओएस 17 को सपोर्ट नहीं करते हैं, के लिए iOS 16.7.10 अपडेट रिलीज किया है।

कैसे डाउनलोड करें लेटेस्ट अपडेट
बता दें, iOS 17.6.1 और iPadOS 17.6.1 को केवल एलिजिबल आईफोन और आईपैड में ही डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स फोन की सेटिंग्स पर आकर जनरल और इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप कर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

Settings > General > Software Update

नया अपडेट डाउनलोड करना क्यों जरूरी
नए अपडेट को डाउनलोड करने से पहले यह समझना जरूरी है कि इस अपडेट को क्यों डाउनलोड किया जाना चाहिए। इस बारे में एपल ने जानकारी देते हुए एक नोट रिलीज किया है। कंपनी का कहना है कि iOS 17.6.1 अपडेट के साथ आईक्लाउड एडवांस डेटा प्रोटेक्शन फीचर को इनेबल-डिसेबल न करने देने वाले बग को फिक्स कर दिया गया है।

बता दें, एडवांस डेटा प्रोटेक्शन को शेयर किए जाने वाले कंटेंट के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर को इनेबल करने के साथ पार्टिसिपेंट्स का शेयरिंग कंटेंट सुरक्षित रहता है। यह तरह का प्रोटेक्शन आईक्लाउड के कई शेयरिंग फीचर जैसे आईक्लाउड शेयर्ड फोटो, लाइब्रेरी, आईक्लाउड ड्राइव शेयर्ड फोल्डर और शेयर्ड नोट्स के लिए काम करता है।

इस अपडेट से पहले कुछ यूजर्स को एडवांस डेटा प्रोटेक्शन फीचर को लेकर परेशानी आ रही थी। कुछ यूजर्स इस फीचर को इनेबल नहीं कर पा रहे थे। वहीं कुछ यूजर्स को फीचर टर्न ऑफ करने के दौरान एक एरर मैसेज शो हो रहा था।

Related Articles

Back to top button