टेक्नोलॉजी

iOS 18 अपडेट में Apple ने पेश किया Password App

 iOS 18 अपडेट के साथ एपल ने यूजर्स के लिए एक ब्रांड न्यू पासवर्ड ऐप की पेशकश रखी है। इस ऐप के साथ आईफोन यूजर आसानी से अपने पासवर्ड एक्सेस कर सकेंगे और सारे क्रेडेन्शियल जैसे पासवर्ड, पासकोड और वेरिफिकेशन कोड को एक ही जगह पा सकेंगे। पासवर्ड ऐप के साथ यूजर्स आसानी से वेबसाइट के लिए पासवर्ड क्रिएट कर सकेंगे और इन्हें मैनेज कर सकेंगे।

पासवर्ड ऐप का डिजाइन बहुत हद तक रिमांडर्स ऐप जैसा ही लगता है। हालांकि, इस ऐप में अलग-अलग वैराइटी मिलती है-

  • All
  • Passkeys
  • Codes
  • Wi-Fi
  • Security
  • Deleted

आप इनमें से किसी भी सेक्शन पर टैप कर सकते हैं। जैसे ही किसी इंजिविजुअल एंटिटी पर टैप करते हैं आपको लॉग-इन और पासवर्ड शो होगा। हर एंट्री में ऐप नेम, यूजर नेम, लॉग-इन, वेरिफिकेशन को, वेबसाइट, जिसमें लॉग-इन हुआ हो और नोट्स जैसे फिल्ड नजर आएंगे। यहां आपको पासवर्ड बदलने के लिए वन टैप ऑप्शन भी नजर आ जाएगा। पासवर्ड ऐप का लेआउट आपको आईओएस 18 के सेटिंग ऐप में पासवर्ड सेक्शन जैसा ही नजर आएगा।

लॉग-इन और पासवर्ड कैसे करें ऐड

  • सबसे पहले मेन इंटरफेस के बॉटम में “+” बटन पर टैप करना होगा।
  • ऐप पर नई एंट्री के साथ पासवर्ड ऑटोमैटिकली पॉप-अप हो जाएगा।
  • एक नई स्क्रीन में आपको वेबसाइट का नाम और यूजरनेम ऐड करना होगा।
  • पासवर्ड को कॉपी कर इसे ऐप, वेबसाइट या सर्विस, जिसके लिए साइन अप कर रहे हैं, में एंटर करना होगा।
  • इसके बाद Save पर टैप करने की जरूरत होगी और इन्फोर्मेशन सेव हो जाएगी।

नए पासवर्ड ऐप में पासवर्ड कैसे बदलें

  • सबसे पहले आपको पासवर्ड ऐप ओपन करने की जरूरत होगी।
  • जिस लॉग-इन को अपडेट करना है, उसके लिए सर्च करना होगा।
  • अब Edit पर टैप करने के बाद “Change Password…” टैप करें।
  • चेंज पासवर्ड पर टैप करने पर लॉग-इन और पासवर्ड से जुड़ी वेबसाइट ओपन होगी।
  • प्रॉसेस में बदलाव के लिए भी पहले आपको पासवर्ड एंटर करने की जरूरत होगी।
  • इसके लिए पहले अकाउंट लॉग-इन के बाद पासवर्ड अपडेट के लिए ऑप्शन खोजना होगा।

Related Articles

Back to top button