टेक्नोलॉजी

iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले iPhone 16 Pro पर सबसे बड़ा Discount

क्या आप भी काफी टाइम से नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, अगले महीने आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने जा रही है इससे पहले ही iPhone 16 Pro पर सबसे बड़ी डील देखने को मिल रही है। जी हां, विजय सेल्स इस समय एप्पल के इस हाई-एंड डिवाइस पर सीधे 14,000 रुपये की भारी छूट दे रहा है।

इसके अलावा फोन पर जबरदस्त बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप 3000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। ऐसे में चाहें आप पुराने iPhone को अपग्रेड कर रहे हों या किसी दूसरे ब्रांड से iPhone पर स्विच कर रहे हों, इस ऑफर के साथ iPhone 16 Pro को आप सिर्फ 1,02,900 रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए इस डील पर एक नजर डालते हैं…

Apple iPhone 16 Pro पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर

Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके तहत iPhone 16 Pro मॉडल को भी पेश किया गया था। कंपनी ने इस डिवाइस को ₹1,19,900 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन अब यह प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस सिर्फ 1,05,900 रुपये में उपलब्ध है, यानी फोन पर आपको सीधे ₹14000 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर जबरदस्त बैंक ऑफर भी दे रही है, जहां ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड SBI क्रेडिट कार्ड पर ₹3000 का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इस फोन को सिर्फ 1,02,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

जबकि HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से सीधे ₹4500 तक का डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा येस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन के साथ ₹2500 का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के साथ कंपनी ₹7500 की छूट दे रही है। इस ऑफर के साथ आप फोन को 1 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 16 Pro में नॉन प्रो मॉडल के मुकाबले थोड़ा बड़ा 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz स्मूथ रिफ्रेश रेट और 2000 मिनट तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ ही यह फोन HDR10 और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है। फोन में पावरफुल A18 Pro चिपसेट भी दिया गया है, जिसके साथ Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ ही फोन में 8GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के ऑप्शन भी हैं।

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में आगे की तरफ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button