iPhone 17 air होगा एपल का सबसे स्लिम मॉडल
इस नए एपल डिवाइस का मुकाबला सैमसंग के Galaxy S25 Edge से भी होने की उम्मीद है जिसे साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। दोनों डिवाइस में एक बड़ा फॉर्म फैक्टर है जो कि है उनका पतला डिजाइन। यहां iPhone 17 Air के बारे में बताने वाले हैं। इसमें अल्ट्रा-थिन डिजाइन नया डिस्प्ले साइज और पावरफुल A19 चिप मिलने की बात कही जा रही है।
एपल iPhone 17 लाइनअप के साथ कई बड़े बदलाव करने वाला है। खासकर कैमरा के लिहाज से। इस साल के अंत में आने वाली सीरीज में सामान्य से अलग हटकर कई नई चीजें मिलेंगी। इस बार Apple कथित तौर पर iPhone 17 Air के साथ Plus वेरिएंट को रिप्लेस करेगा।
इसे Plus मॉडल के ज्यादा स्लीक और प्रीमियम विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा। इसमें अल्ट्रा-थिन डिजाइन, नया डिस्प्ले साइज और पावरफुल A19 चिप मिलने की बात कही जा रही है।
इस नए एपल डिवाइस का मुकाबला सैमसंग के Galaxy S25 Edge से भी होने की उम्मीद है, जिसे इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। दोनों डिवाइस में एक बड़ा फॉर्म फैक्टर है, जो कि है उनका पतला डिजाइन। यहां iPhone 17 Air के बारे में बताने वाले हैं, इसे लेकर कई तरह की अफवाह चल रही हैं।
अल्ट्रा-थिन डिजाइन और नया डिस्प्ले
नाम से पता चलता है कि iPhone 17 Air में स्लिम फॉर्म फैक्टर होगा। कथित तौर पर इसके सबसे पतले पॉइंट पर सिर्फ 5.5mm की माप हो सकती है। ऐसा होने के बाद यह एपल का सबसे पतला आईफोन मॉडल बन जाएगा। इससे यह अब तक के सबसे पतले iPhone 6 को भी पीछे छोड़ देगा। डिवाइस में 6.6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है और यह Pro और Pro Max मॉडल के बीच में होगा।
iPhone 17 Air के साथ एपल नॉन-Pro iPhones में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और प्रोमोशन तकनीक पेश करेगा। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। वहीं, दूसरी अफवाहों से संकेत मिलता है कि डिवाइस को 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
iPhone 17 Air में A19 चिप होगी?
परफॉरमेंस के मामले में देखें तो iPhone 17 Air में A19 चिप हो सकती है, जबकि Pro मॉडल में A19 Pro मिलेगा। इसके अलावा एपल के इन-हाउस 5G मॉडेम के इस डिवाइस के साथ डेब्यू करने की उम्मीद है।
iPhone 17 Air का कैमरा
इसमें पीछे की तरफ एक 48MP का कैमरा हो सकता है। आगे की तरफ इसमें 24MP का सेल्फी शूटर मिल सकता है।
ध्यान रखें, फिलहाल इसके बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं आई है। ऐसे में हो सकता है कि iPhone 17 Air चल रही अफवाहों में बताए जा रहे स्पेक्स से बिल्कुल अलग खूबियों के साथ एंट्री करे। एयर मॉडल के अलावा iPhone Se4 को भी लॉन्च किए जाने की खबरें चल रही हैं।