टेक्नोलॉजी

iQOO के इस 5G फोन पर तगड़ी डील, ऑफर्स के साथ 17 हजार से कम में खरीदने का मौका

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अक्सर ही अच्छी-अच्छी डील्स प्रोडक्ट्स पर ऑफर करती रहती हैं। अगर आप भी 20 हजार रुपये से कम का कोई नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि, अमेजन पर एक जबरदस्त फोन पर बड़ी छूट मिल रही है। ये स्मार्टफोन कई जबरदस्त फीचर्स के साथ भी आता है।

दरअसल हम यहां iQOO Z9 5G पर मिल रही छूट के बारे में आपसे बात कर रहे हैं। ग्राहक डिस्काउंट के बाद इस फोन को 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। iQOO Z9 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी अमेजन 24,999 रुपये की MRP वाली कीमत की तुलना में 18,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को यहां अमेजन कूपन भी दिया जा रहा है, जिससे 500 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं।

इसके अलावा HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड के जरिए ग्राहक 1,500 रुपये की भी छूट पा सकते हैं। इससे फोन की प्रभावी कीमत 16,999 रुपये हो जाएगी। ग्राहक फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं। इन सबके अलावा ग्राहकों को यहां एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,450 रुपये की भी छूट दी जा रही है। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है।

iQOO Z9 5G के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Z9 5G मोबाइल 12 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया था। ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 394 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) की पिक्सल डेनसिटी पर 1080×2400 पिक्सल (FHD+) का रेजोल्यूशन ऑफर करता है। iQOO Z9 5G एक ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर चलता है। ये फोन 8GB रैम के साथ आता है। इसमें 5,000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है और ये 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें iQOO Z9 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल (f/2.4) कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल सेंसर है।

iQOO Z9 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है और इसमें 128GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1000GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसका वजन 188.00 ग्राम है। इसे ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया था। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।

Related Articles

Back to top button