iQOO Z10 Turbo+ 7 अगस्त को होगा लॉन्च, साथ पेश होंगे ये दो डिवाइस भी

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Z10 Turbo+ और TWS Air 3 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कर दिया है। कंपनी पहले ही इस अपकमिंग फोन से जुड़े कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स टीजर के जरिए साझा कर चुकी है। अब इसके कलर ऑप्शन भी सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी एक नया पावर बैंक भी लॉन्च करने जा रही है। हालांकि इन प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
iQOO Z10 Turbo+ , TWS Air 3 Pro: लॉन्च डेट
चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo+ को 7 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स- पोलर ग्रे, क्लाउड व्हाइट, और डेजर्ट में आएगा।
स्मार्टफोन के अलावा इस लॉन्च इवेंट में कंपनी दो और प्रोडक्ट्स भी पेश करेगी- iQOO TWS Air 3 Pro और 10,000mAh का इनबिल्ट केबल वाला पावर बैंक। TWS दो कलर ऑप्शन- स्टार डायमंड व्हाइट और स्टार येलो में आएगा, जबकि पावर बैंक को सिर्फ एक कलर वेरिएंट- एक्स्ट्रीम येलो में लॉन्च किया जाएगा।
iQOO Z10 Turbo+ और TWS Air 3 Pr के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQOO ने पहले ही Z10 Turbo+ के कुछ फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस होगा और इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। फोन का डिस्प्ले 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में फिट है, जिसमें रिंग LED फ्लैश भी शामिल है।
लीक्स की मानें तो iQOO Z10 Turbo+ में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। ये फोन Android 15 पर चल सकता है और इसमें 16GB तक की RAM दी जा सकती है।
iQOO TWS Air 3 Pro की बात करें तो इसमें नॉयज कैंसलेशन सपोर्ट और हल्का और सेमी-इन-ईयर डिजाइन मिलेगा। वहीं, 10,000mAh वाला पावर बैंक 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।