टेक्नोलॉजी

iQOO Z10R भारत में 24 जुलाई को होगा लॉन्च, 20 हजार से कम हो सकती है कीमत

iQOO भारत में अपनी Z-सीरीज का नया स्मार्टफोन iQOO Z10R लॉन्च करने जा रहा है। ये डिवाइस 24 जुलाई को लॉन्च होगा और Amazon पर उपलब्ध होगा। प्लेटफॉर्म पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पहले से लाइव है, जिसेस फोन के मेजर फीचर्स और डिजाइन सामने आए हैं। आइए जानें iQOO Z10R के बारे में बाकी डिटेल।

ऑफिशियल टीजर इमेज में iQOO Z10R स्काई ब्लू कलर वेरिएंट में दिखाया गया है, हालांकि लॉन्च के समय और भी कलर ऑप्शन्स मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसके साथ Aura लाइट दी जाएगी।

ये कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा और 2x पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करेगा, साथ ही फ्रंट और रियर कैमरा दोनों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा, iQOO Z10R में SONY IMX882 प्राइमरी कैमरा OIS के साथ होगा। फ्रंट में ये 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।

Amazon ने अभी और डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में माइक्रोसाइट पर और फीचर्स रिवील होने की संभावना है। iQOO Z10R को Geekbench पर Dimensity 7400 SoC और 12GB RAM के साथ देखा गया है। हम उम्मीद करते हैं कि फोन में बड़ी बैटरी, AMOLED पैनल, IP65 रेटिंग और फास्ट चार्जिंग होगी।

अभी तक iQOO Z10R की प्राइसिंग पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। हालांकि, इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है, जो इसे iQOO Neo 10R 5G से नीचे रखता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Neo 10R 5G में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट, 6,400mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Related Articles

Back to top button