ITR Filing पहले करने पर मिलेगा जल्दी रिफंड?

चाहे कोई व्यक्ति टैक्स स्लैब के दायरे में आता हो या नहीं, उसे आईटीआर जरूर फाइल करना चाहिए। आईटीआर फाइलिंग को लेकर टैक्सपेयर्स के मन में हमेशा कई सवाल रहते हैं। ऐसा ही एक सवाल है कि क्या समय से पहले अगर आईटीआर फाइलिंग हो तो रिफंड जल्दी मिलेगा?
ITR Filing पहले करने पर जल्दी मिलेगा रिफंड?
देश का प्रत्येक टैक्सपेयर आईटीआर फाइल करने के बाद रिफंड के इंतजार में रहता है। इनकम टैक्स के नियम के अनुसार अगर आपका रिटर्न और ई-वेरीफाई सब सही रहता है, तो 10 से 20 दिन के अंदर रिटर्न मिल जाएगा। हालांकि इसमें 2 से 4 हफ्ते का समय भी लग सकता है।
इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप आईटीआर फाइल कितनी जल्दी कर रहें। आप चाहे किसी भी समय आईटीआर फाइल करें, आपके रिफंड में सेम समय ही लगेगा। लेकिन आपको अंत में होने वाली गड़बड़ी और किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए समय रहते आईटीआर फाइल कर लेनी चाहिए। रिटर्न फाइल करने के बाद ई-वेरीफाई करना न भूलें।
इन गलतियों से करें बचाव
इनकम के बारे में संपूर्ण जानकारी न देना
टैक्स फाइल करते वक्त ये जरूरी है कि हम इनकम के बारे में सही-सही जानकारी दें। सैलरी के साथ-साथ अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड से लाभ पाते हैं, तो इसके बारे में जानकारी देना जरूरी है। इसके साथ ही अगर सैलरी के अलावा आपकी कहीं और से भी इनकम हो, तो इसके बारे में भी आपको इनकम टैक्स को सूचित करना होगा।
इनकम कैलकुलेशन गलत करना
अगर आप आईटीआर फाइल कर रहे हैं, तो इनकम के बारे में पूरी और सही जानकारी देना बहुत जरूरी है। आईटीआर फाइल करने से पहले ये जरूरी है कि आप इनकम कैलकुलेशन सही तरीके से करें। आप अपनी इनकम कैलकुलेशन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं।
ई-वेरिफिकेशन में देरी
आईटीआर फाइल करने के बाद ये जरूरी है कि आप ई-वेरिफिकेशन भी पूरा कर लें। नहीं तो, आपका रिफंड अटक सकता है। ई-वेरिफिकेशन के लिए आप आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट के जरिए पूरा कर सकते हैं। आईटीआर फाइल करना जितना जरूरी है, उतना ही महत्वपूर्ण आईटीआर फाइल करना भी है।
बैंक की गलत जानकारी देना
ये जरूरी है कि जब आप आईटीआर फाइल कर रहे हैं, तो आप बैंक की सही जानकारी दर्ज करें। बैंक की जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड और MICR कोड इत्यादि शामिल हैं। बैंक से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद ये जरूरी है कि आप इन डिटेल्स को एक बार फिर पढ़ लें।