खेल

Jasprit Bumrah और Smriti Mandhana ने जीती स्पेशल ट्रॉफी

विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने साल के लीडिंग क्रिकेटर्स के नाम रिवील कर दिए हैं। भारत की पुरुष क्रिकेट टीम से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेट टीम से स्मृति मंधाना के सिर विजडन का ताज सजा हैं। इसके अलावा टॉप-5 क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर का भी एलान हुआ है, जिसमें तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के शामिल हैं।

बता दें कि विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड क्रिकेट का सबसे पुराना इंडिविजुअल अवॉर्ड है। 1889 से हर साल यह लिस्ट विजडन जारी कर रहा है, जिसका सिलेक्शन पिछले सीजन में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाता है। कोई भी खिलाड़ी एक बार से ज्यादा बार यह अवॉर्ड नहीं जीत सकता है।

Jasprit Bumrah और Smriti Mandhana ने जीती विजडन ट्रॉफी

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और महिला टीम की तरफ से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ से सम्मानित किया गया हैं। विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड अवॉर्ड दुनिया के कुछ अनुभवी लेखकों और कमेंटेटर्स के परामर्श से विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक के एडिटर द्वारा दिया जाता है। बुमराह को ये अवॉर्ड साल 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मिला है।

तीनों फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का परफॉर्मेंस किया था। भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के फाइनल में हराकर खिताब जीता था, जिसमें बुमराह ने अहम योगदान दिया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट लिए थे। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था।

बुमराह ने साल 2024 में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। वह टेस्ट में 200 विकेट 20 से कम एवरेज से लेने वाले पहले टेस्ट बॉलर बने। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 32 विकेट अपने नाम किए।

बुमराह के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को साल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद विजडन अवॉर्ड मिला। उन्होंने पिछले साल पांच शतक जड़े, जिनमें से 4 वनडे मैचों में थे। मंधाना ने पिछले साल आरसीबी को अपने पहले महिला प्रीमियर लीग का खिताब जिताया।बता दें कि स्मृति मंधाना के लिए पिछला साल शानदार रहा, जहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 1659 रन बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का उन्होंने रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने 4 वनडे शतक और एक टेस्ट शतक (149 रन) जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने बनाया था।

Nicholas Pooran को मिला लीडिंग टी20 प्लेयर अवॉर्ड

बता दें कि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को लीडिंग टी20 प्लेयर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने साल 2024 में 21 मैच खेलते हुए 464 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 25 और स्ट्राइक रेट 142 का रहा। पूरन मौजूदा समय में आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 8 मैच खेलते हुए लखनऊ के लिए 368 रन बना लिए हैं। 

टॉप-5 विजडन क्रिकेटर्स में तीन इंग्लिश खिलाड़ियों का नाम शामिल

विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने साल के टॉप-5 क्रिकेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। टॉप-5 क्रिकेटर्स इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड की तरफ गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ और सोफी एक्लेस्टोन का नाम शामिल हैं, जबकि उनके अलावा लियाम डॉसन और डैन वॉरॉल को टॉप-5 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया हैं।

Related Articles

Back to top button