मनोरंजन

Kamal Hassan के विवादित बयान से कर्नाटक में मचा बवाल

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। कुछ समय पहले उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ में तृषा कृष्णन के साथ रोमांटिक सीन को लेकर उनकी आलोचना हुई थी।

लेकिन इस बार उनकी एक बात ने कर्नाटक में हंगामा खड़ा कर दिया है। ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कमल हासन ने ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कमल हासन ने क्या कहा?
ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कमल हासन ने तमिल में कहा, ‘उयिरे उरवे तमिऴे’, जिसका मतलब है ‘मेरी जान और मेरा रिश्ता तमिल से है।’ इस दौरान कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार भी मौजूद थे। कमल ने शिवराजकुमार का जिक्र करते हुए कहा, ‘शिवराजकुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं। जब मैंने कहा कि मेरा परिवार तमिल है, तो इसमें आप भी शामिल हैं, क्योंकि आपकी भाषा तमिल से ही जन्मी है।’ कमल हासन के इस बयान ने कन्नड़ भाषा को तमिल से उत्पन्न बताकर विवाद खड़ा कर दिया।

कर्नाटक में भड़का विरोध
कमल हासन का यह बयान जैसे ही सामने आया, प्रोकन्नड़ संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। खासकर कन्नड़ रक्षण वेदिका ने उनके बयान को अपमानजनक बताया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बेंगलुरु में ‘ठग लाइफ’ के पोस्टर फाड़ दिए और कमल हासन के खिलाफ नारेबाजी की।

संगठन के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने कहा, ‘कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को तमिल से बाद में पैदा हुआ बताया, जो गलत है। अगर वह कर्नाटक में काम करना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसे बयान देने से बचना होगा।’

आंदोलन की मिली अभिनेता को चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कमल हासन ने भविष्य में इस तरह की बात दोहराई, तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। प्रवीण शेट्टी ने यह भी कहा कि वह कमल हासन पर काली स्याही फेंकने की योजना बना रहे थे, लेकिन अभिनेता इवेंट से पहले ही चले गए। इस विवाद ने एक बार फिर कमल हासन को सुर्खियों में ला दिया है।

Related Articles

Back to top button