मनोरंजन

Kartik Aaryan ने करण जौहर से 50 करोड़ Fees लेने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

कलाकार की फिल्में जब हिट होती हैं तो उनकी फीस भी बढ़ती है। कोरोना काल के बाद जहां अभी भी कई सितारे एक हिट फिल्म ढूंढ रहे हैं, वहीं अभिनेता कार्तिक आर्यन की उसके बाद भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 फिल्में हिट रही हैं। ऐसे में उनकी फीस भी बढ़नी स्वाभाविक है।

हाल में आई रिपोर्टों में दावा किया गया कि वह करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही अपनी अगली फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के लिए 50 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। अब इस फीस पर कार्तिक का पहली बार बयान सामने आया है।

फीस पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में, कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में अपनी फीस के बारे में चल रहीं खबरों के बारे में बात की है। उनका कहना है कि लोग दूसरों के फीस के बारे में क्यों नहीं लिखते हैं। बकौल एक्टर, “क्या मैं अकेला ही ऐसा कलाकार हूं, जो इतनी फीस ले रहा है? दूसरों के बारे में कोई कुछ नहीं लिखता है। सभी मेरे बारे में लिखते हैं।”

क्या फीस की अफवाह पब्लिसिटी है?
आगे कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या ऐसी स्टोरी का उनकी पब्लिसिटी टीम से कोई लेना-देना नहीं है? तब कार्तिक ने कहा, “बात यह है कि मेरा कोई प्रवक्ता नहीं है। इस इंडस्ट्री में मेरा परिवार नहीं है। मेरे कोई ऐसे अंकल, डैड या मेरी बहन या गर्लफ्रेंड नहीं है, जो इंडस्ट्री और आर्टिकल्स में मेरे बारे में सकारात्मकता फैलाएं। ये खबरें कहीं और से आती हैं। मुझे कुछ साबित करने के लिए इसकी जरूरत नहीं है।”

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म
भूल भुलैया 3 के बाद कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। वह इन दिनों अनुराग बसु की आगामी रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग कर रहे हैं जिसे लोग आशिकी 3 (Aashiqui 3) मान रहे हैं। मगर अभी तक फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फिल्म में वह अभिनेत्री श्रीलीला के साथ नजर आएंगे। फिल्म की पहली झलक भी सामने आ गई है। अब रिलीज डेट का इंतजार है। वह करण जौहर निर्मित तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी मूवी में भी दिखाई देंगे।

Related Articles

Back to top button