मनोरंजन

Khatron Ke Khiladi 15 में होगी इन दो टॉप टीवी एक्टर की एंट्री! 

खतरों के खिलाड़ी 15 का इंतजार टीवी लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं। रोहित शेट्टी के शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स फैंस की एक्साइटमेंट को डबल कर देते हैं। मेकर्स शो को स्पेशल बनाने के लिए छोटे पर्दे के पॉपुलर स्टार्स को शो ऑफर कर रहे हैं। इसके लिए बिग बॉस फेम और टीवी सीरियल्स के एक्टर्स को अप्रोच किया गया है। हाल ही में अपडेट आया कि 15वें सीजन के लिए दो कंटेस्टेंट्स का नाम कंफर्म हो चुका है। इसके बाद अपडेट सामने आया है कि टीवी के दो पॉपुलर चेहरे इस शो में नजर आ सकते हैं।

बिग बॉस में आ चुके हैं दोनों नजर
खतरों के खिलाड़ी 15 से अब तक कई पॉपुलर स्टार्स का नाम जुड़ चुका है। इनमें से कुछ ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है। हाल ही में अभिषेक और एल्विश ने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। इसके बाद बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट में अपडेट शेयर किया गया है कि बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी और बिग बॉस 15 फेम करण कुंद्रा को स्टंट रियलिटी शो के 15वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अभी दोनों के साथ बातचीत जारी है। फिलहाल दोनों का नाम कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेकर्स इसकी आधिकारिक पुष्टि जल्द ही कर सकते हैं। फैंस का मानना है कि दोनों शो का हिस्सा बन सकते हैं। खैर, इससे जुड़ी सही जानकारी शो के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

इस शो में नजर आ रहे हैं करण कुंद्रा
टीवी एक्टर करण कुंद्रा की हाल ही में कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में हुई है। इसमें उनकी जोड़ी एल्विश यादव के साथ बनी है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे में एक्टर खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आते हैं या नहीं। बता दें कि उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश इस शो का पहले ही हिस्सा रह चुकी हैं।

खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर कौन था?
रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग मई मे शुरू हो सकती है और यह टीवी पर पिछले सीजन की तरह जून या जुलाई के बीच में आ सकता है। खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर की बात करें, तो इसकी ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम की थी। फिलहाल सभी को शो के 15वें सीजन का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button