खेल

KKR के खिलाफ मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स से जुड़ा यह खिलाड़ी, आईपीएल ऑक्शन में रहा अनसोल्ड

मुंबई के हरफनमौला तनुश कोटियन शुक्रवार को मौजूदा आईपीएल सीजन के बीच में पंजाब किंग्स में नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल हो गए। वह इस साल की शुरुआत में आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के ट्रेनिंग सेशन के दौरान 26 वर्षीय कोटियान पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते और स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने उनके साथ बातचीत भी की।

इस सीजन में मुंबई की सैयद मुश्ताक अली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोटियन घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। माना जाता है कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोटियन को पंजाब किंग्स में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। अय्यर भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। कोटियन गुरुवार को टीम में शामिल हुए और बिना समय गंवाए पंजाब के बल्लेबाजों को नेट में कुछ चुनौतीपूर्ण ओवर फेंके।

आईपीएल ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तनुश कोटियन को किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था और वह अनसोल्ड रहे थे। तब उनका बेस प्राइज सिर्फ 30 लाख रुपये था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पंजाब किंग्स के ट्रेनिंग सेशन के दौरान 26 साल के कोटियन को नेट सेशन के दौरान गेंदबाजी करते देखा गया।

पंजाब किंग्स ने केकेआर जैसे विपक्षी टीमों के खिलाफ अपनी तैयारी में विविधता लाने के लिए पंजाब ने नेट गेंदबाजी के लिए ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन को बुलाया है। तनुष ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है और मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

ऐसा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट

26 साल के तनुश ने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 112 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 21 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 22 विकेट दर्ज हैं। तनुश कोटियन के पंजाब से जुड़ने पर टीम को स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेहतर ट्रेनिंग मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button