L2 Empuraan ने चार दिन में ही तोड़ा Chhaava का रिकॉर्ड,

आजकल साउथ फिल्में बॉलीवुड पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गई हैं। बीते साल पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) आई जो जवान, पठान और स्त्री 2 सभी को पछाड़ खुद हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई। अब 2025 में एक और साउथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। यह फिल्म है एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) जो 27 मार्च को रिलीज हुई और इसने चार दिन में बॉलीवुड मूवी छावा (Chhaava) को ध्वस्त कर दिया।
पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान 2019 में रिलीज हुई लूसिफर (Lucifer Movie) का सीक्वल है। 6 साल बाद सिनेमाघरों में उतरे एम्पुरान ने विवाद के बावजूद धांसू कलेक्शन किया है। चार दिन में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन इतना जबरदस्त हो गया है कि इसके आगे छावा भी फेल हो गई है।
एम्पुरान ने छावा को किया पीछे
मोहनलाल (Mohanlal) स्टार एल2 एम्पुरान 2025 की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है जिसका क्रेडिट पहले छावा को मिला था। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा ने दुनियाभर में वर्ल्डवाइड पहले दिन 19.1 मिलियन डॉलर (156.62 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया था जिसके बाद यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई थी। मगर अब यह खिताब मोहनलाल की एम्पुरान ने जीत लिया है।
एम्पुरान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ईटाइम्स के मुताबिक, मात्र 4 दिन के अंदर एल2 एम्पुरान ने वर्ल्डवाइड 19.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो भारतीय करेंसी में 165 करोड़ रुपये हुआ। फिल्म 27 मार्च को थिएटर्स में आई थी और 31 मार्च तक इसने 165 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। बात करें फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इसने अकेले भारत में 60 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस लिहाज से सिर्फ ओवरसीज में कलेक्शन ही 105 करोड़ रुपये था।
एल2 एम्पुरान की कहानी
फिल्म की कहानी केरल के मुख्यमंत्री जथिन रामदास (टोविनो थॉमस) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने का फैसला करता है। इस बीच कुरैशी अबराम (मोहनलाल) ड्रग कार्टेल के साथ संघर्ष करता है है। हालांकि, फिल्म में अबराम की वापसी केरल की राजनीति को कैसे प्रभावित करती है? बलराज के साथ उसकी प्रतिद्वंद्विता क्या है? बलराज का जायद मसूद (पृथ्वीराज सुकुमारन) से क्या संबंध है? इन सभी सवालों से फिल्म पर्दा उठाती है।