L2 Empuraan: 100 करोड़ क्लब में एंट्री से बस कुछ कदम दूर! 12वें दिन बनाया नया रिकॉर्ड

एक्शन से भरपूर फिल्म ‘एल2 एम्पुरान’ की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने शानदार अभिनय से ऑडियंस के दिलों में खास जगह बना ली है। इसका सीधा असर आप फिल्म के कलेक्शन पर देख सकते हैं।
21 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म को रिलीज के बाद कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ा था। मगर मेकर्स ने उस कहावत को सच कर दिखाया है कि मेहनत करने वालों की हार नहीं होती। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। आइए एक नजर 12वें दिन की कमाई पर डालते हैं।
12वें दिन मोहनलाल की फिल्म ने छापे इतने करोड़
साउथ के दो बड़े सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के अभिनय से सजी फिल्म एल2 सिनेमाघरों में झंडे गाड़ रही है। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट, सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन 1.56 करोड़ का कलेक्शन किया है। सोमवार के लिहाज से इन आंकड़ों को बेहतर कहा जा सकता है।
वहीं इतनी कमाई के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 99.91 करोड़ हो गया है, जिसका सीधा मतलब है कि फिल्म ने अकेले भारत से 100 करोड़ कमा लिए हैं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये काफी खुशी की बात है। वहीं मोहनलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि मूवी ने दुनियाभर में 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
क्या है ‘एल2 एम्पुरान’ की कहानी?
L2: Empuraan साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म लूसीफर का सीक्वल है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया है। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राजनीतिक साजिशें, गैंगस्टर ड्रामा और एक ग्लोबल माफिया नेटवर्क की कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि उनके साथ विवेक ओबेरॉय, मंजू वारियर और अन्य दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन न केवल निर्देशक हैं, बल्कि वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं।
L2: Empuraan को लेकर क्यों हुई कंट्रोवर्सी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से L2: Empuraan को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हो रही थी। एक ऑडियंस का ग्रुप फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहा क्योंकि इसमें साल 2002 के गुजरात दंगों को लेकर काफी कुछ दिखाया गया है। विवाद के बाद सीबीएफसी ने गाइडलाइन जारी करते हुए मेकर्स से फिल्म में 24 कट लगाने की बात कही थी। इसके बाद विवाद पर मोहनलाल, पृथ्वीराज और प्रोड्यूसर ने भी बयान जारी किया था। विवादों के बावजूद, एल2: एम्पुरान ने वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।