टेक्नोलॉजी

Lava ने लॉन्च किया 5,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लावा ने अपना एक और बजट फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार लावा ब्लेज एमोलेड 2 5G के नाम से अपना नया फोन पेश किया है। इस शानदार हैंडसेट में मीडियाटेक 7060 चिपसेट दिया गया है और ये दो अलग-अलग कलर ऑप्शन आता है।

लावा के इस डिवाइस में 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले भी देखने को मिल रहा है जिसके साथ 6GB रैम मिलती है। साथ ही फोन में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिल रहा है। डिवाइस में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है। चलिए जानें फोन की कीमत और सभी खास फीचर्स…

Lava Blaze AMOLED 2 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो लावा के इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये रखी गई है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह फेदर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस की पहली सेल 16 अगस्त से अमेजन पर शुरू होगी।

Lava Blaze AMOLED 2 5G के स्पेसिफिकेशन

लावा का यह शानदार फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है और जल्द ही इसे एंड्रॉइड 16 का अपडेट भी मिलेगा। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्रंट में होल-पंच कैमरा कटआउट मिल रहा है। स्क्रीन साइज की बात करें तो डिवाइस में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोन में मीडियाटेक 7060 चिपसेट और 6GB LPDDR5 रैम मिल रही है।

Lava Blaze AMOLED 2 5G के कैमरा स्पेक्स

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में सोनी IMX752 के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

Related Articles

Back to top button