Lenovo ने भारत में लॉन्च किया अपना नया टैबलेट, कीमत 10,999 रुपये से शुरू

Lenovo ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल टैबलेट Lenovo Tab लॉन्च कर दिया है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 4GB RAM दी गई है। टैबलेट में 10.1-इंच का फुल-HD डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 5,100mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायर्स Wi-Fi-ओनली और Wi-Fi + LTE वर्जन में से सेलेक्ट कर सकते हैं। फोटो और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही, इसमें डुअल स्पीकर सेटअप है जो Dolby Atmos से लैस है।
भारत में Lenovo Tab की कीमत
Lenovo Tab की कीमत 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले Wi-Fi मॉडल के लिए 10,999 रुपये रखी गई है। इसी रैम और स्टोरेज वाला Wi-Fi + LTE मॉडल 12,999 रुपये का है। इसी तरह, 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला Wi-Fi वर्जन 11,998 रुपये में मिलेगा। ये पोलर ब्लू कलर ऑप्शन में आता है और Lenovo.com, Lenovo एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। नए टैबलेट को Lenovo Idea Tab के साथ लॉन्च किया गया, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Lenovo Tab के स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo Tab Android 14 बेस्ड Lenovo ZUI 16 पर चलता है और इसे दो साल के Android OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। इसमें 10.1-इंच का फुल-HD (1,200×1,920 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले को लो ब्लू लाइट एमिशन के लिए TÜV सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 चिपसेट, 4GB LPDDR4X RAM और मैक्जिमम 128GB eMMC स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए, Lenovo Tab में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें Dolby Atmos ट्यूनिंग वाले डुअल स्पीकर और मेटल बॉडी डिजाइन है।
कनेक्टिविटी के लिए, इसमें Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 5 सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। ये टैबलेट क्लियर केस के साथ आता है जिसमें इनबिल्ट किकस्टैंड है। Lenovo का कहना है कि Standby Mode में ये डिजिटल फोटो फ्रेम या घड़ी में बदल सकता है। Lenovo Tab में 5,100mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका साइज 9.5×235.7×154.5mm है।