Lenovo रोटेटिंग डिस्प्ले वाला कॉन्सेप्ट लैपटॉप कर सकता है पेश…

Lenovo कथित तौर पर अगले महीने IFA Berlin टेक शो में कई नए प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है। लीक रिपोर्ट्स से पता चला है कि कंपनी एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप ला सकती है जिसमें स्क्रीन को रोटेट कर पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड में बदला जा सकेगा। इसके अलावा Lenovo Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड नए टैबलेट्स और Motorola के स्मार्टफोन्स भी इस इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।
बर्लिन टेक शो में नए प्रोडक्ट्स की घोषणा की तैयारी कर रहा है, लेकिन शुरुआती लीक ने पहले ही झलक दिखा दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी रोटेटिंग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और एक मशहूर टिप्स्टर ने Lenovo का नया कॉन्सेप्ट लैपटॉप शेयर किया है, जिसमें स्क्रीन लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड के बीच फ्लिप हो सकती है। Lenovo के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि वह Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड, दो नए टैबलेट्स और तीन नए Motorola स्मार्टफोन्स भी ट्रेडशो में दिखा सकता है।
टिप्स्टर Evan Blass ने X पर Lenovo के कॉन्सेप्ट लैपटॉप का डिटेल शेयर किया, जिसे कथित तौर पर ‘Project Pivo’ कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसे IFA ट्रेडशो में पेश किया जाएगा, जो 5 सितंबर से 9 सितंबर तक बर्लिन में होने वाला है। पोस्ट में एक इमेज भी शामिल है, जिसमें एक ट्रेडिशनल डिस्प्ले दिखाया गया है जो फिजिकली हॉरिजोन्टल और वर्टिकल ओरिएंटेशन के बीच घूम सकता है। डिजाइन दो की-मोड्स को सपोर्ट करता है – पोर्ट्रेट, जो रीडिंग या कोडिंग के लिए वर्टिकल स्क्रीन स्पेस बढ़ाता है और लैंडस्केप, जो स्टैंडर्ड लैपटॉप यूज के लिए है।