Meta AI का वॉट्सऐप ग्रुप चैट में भी कर सकते हैं इस्तेमाल
कुछ दिन पहले ही वॉट्सऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए मेटा के द्वारा मेटा एआई फीचर पेश किया गया था, जो वॉट्सऐप स्क्रीन पर ब्लू आइकन के रूप में आया है। इस चैटबॉट का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसको आप ग्रुप चैट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चैटबॉट न सिर्फ आपकी बल्कि ग्रुप में मौजूद सभी की हेल्प करेगा। यहां इसे ग्रुप में यूज करने का तरीका बता रहे हैं।
ग्रुप में कैसे इस्तेमाल करें मेटा AI
स्टेप 1- सबसे पहले उस ग्रुप को ओपन करें, जिसमें मेटा एआई के साथ चैट करना चाहते हैं।
स्टेप 2- इसके बाद @टाइप करने के बाद मेटा टाइप करें।
स्टेप 3- टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।
स्टेप 4- अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें।
स्टेप 5- अपनी क्वेरी दर्ज करें। इसके बाद डिस्प्ले पर रिजल्ट आने लगेंगे।
रिप्लाई करने के लिए क्या करें?
एआई मैसेज पर राइट स्वाइप करें।
अपना मैसेज टाइप करें।
टैप करें
iOS के लिए प्रॉसेस
iOS के लिए यही प्रोसेस फॉलो करना होता है। वहीं, वेब, डेस्कटॉप और विंडोज पर मेटा एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए भी यही समान प्रोसेस फॉलो करना होता है।
मेटा एआई चैटबॉट से क्या-क्या कर सकते हैं?
मेटा एआई चैटबॉट का से बहुत से काम किए जा सकते हैं।
1. इससे सिर्फ प्रॉम्प्ट के आधार पर ही इमेज जेनरेट कर सकते हैं।
2. यहां किसी भी क्वेरी का जवाब प्राप्त किया जा सकता है।
3. यह इमेजेस और GIFs जनरेट कर सकता है और भी बहुत कुछ इससे करवाया जा सकता है।
4. एआई कंवर्सेशन करने के लिए भी चैटबॉट अच्छा ऑप्शन है।
5. चैटबॉट को सर्च असिस्टेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
6. ट्रिप प्लानिंग में भी चैटबॉट की मदद ली सकती है।