Motorola Signature की संभावित कीमत आई सामने, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

Motorola Signature को इस महीने की शुरुआत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में टेक फर्म की नई लाइनअप के पहले फोन के तौर पर पेश किया गया था। इस हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट हाल ही में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव की गई थी, जिससे देश में इसके जल्द लॉन्च होने की पुष्टि हुई। अब, मोटोरोला सिग्नेचर की लॉन्च डेट और बॉक्स प्राइस ऑनलाइन सामने आई है, जिससे संकेत मिलता है कि ये इस महीने के आखिर में भारत में आ सकता है। मोटोरोला ने इस फोन को भारत में दो पैंटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन में पेश करने का टीजर जारी किया है। इसमें एक स्क्वायर-शेप के कैमरा मॉड्यूल के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी होगा।
भारत में Motorola Signature की संभावित कीमत
X पर एक पोस्ट में, टिप्स्टर संजू चौधरी ने अपकमिंग मोटोरोला सिग्नेचर की डिटेल्स लीक कीं, जिसमें दावा किया गया है कि इसे 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, लीकर का दावा है कि स्मार्टफोन की बॉक्स प्राइस 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 84,999 रुपये होगी। चूंकि भारत में फोन की बॉक्स कीमतें आमतौर पर उनकी रिटेल कीमतों से ज्यादा होती हैं, इसलिए मोटोरोला सिग्नेचर की सेलिंग कीमत लीक हुई कीमत से कम हो सकती है। चूंकि, टेक फर्म ने अभी तक इन डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है, इसलिए इसे हल्के में लेना चाहिए।
आपको बता दें कि मोटोरोला सिग्नेचर के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भारत में फ्लिपकार्ट पर हाल ही में लाइव हुई, जिससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जल्द अवेलेबिलिटी की पुष्टि हुई। जारी टीजर के मुताबिक इसे दो पैंटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन, मार्टिनी ऑलिव और कार्बन में पेश किया जाएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी ऑफर करेगा। इस हैंडसेट में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 कैमरा भी होगा।
इस हैंडसेट में सेल्फी कैमरे के लिए सामने की तरफ होल-पंच डिस्प्ले कटआउट भी होगा। भारत में, मोटोरोला सिग्नेचर में एल्यूमीनियम फ्रेम होगा और टीजर के मुताबिक ये 6.99mm थिक होगा, जबकि इसका वजन लगभग 186g होगा। स्मार्टफोन के बारे में चिपसेट और बैटरी कैपेसिटी बाकी डिटेल्स आने वाले दिनों में सामने आने की उम्मीद है।
जैसा कि पहले बताया गया है, Motorola Signature को पहले 7 जनवरी को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 899.99 (लगभग 82,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये फोन Android 16-आधारित Hello UI के साथ आता है। इसमें 6.8-इंच का सुपर HD (1,264×2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 165Hz तक रिफ्रेश रेट, 450 ppi पिक्सल डेंसिटी और 6,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है।
Motorola Signature का ग्लोबल वर्जन क्वालकॉम के ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट से लैस है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन शूटर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इसमें 5,200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।





