मध्यप्रदेशराज्य

MP में कोरोना संक्रमण की दर 2.5 फीसदी तक आई, सक्रीय मामले भी घटकर 1760 पर आए

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थिति लगातार नियंत्रित होती नजर आ रही है और संक्रमण दर भी 2.5 पर आ गई है। एक्टिव केस भी कम हो रहे हैं। यही वजह है कि राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को छोड़कर अन्य पाबंदियों को हटा दिया है और स्कूलों को आज से खोल दिया गया है।

मध्य प्रदेश में  कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर नियंत्रमण आता जा रहा है। रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई और संक्रमण दर में भी कमी दर्ज की गई है। रविवार को नए केस जहां 1760 पाए गए हैं तो एक्टिव केस संख्या बीस हजार के भीतर 16929 पर आ गई है। इसी तरह संक्रमण दर भी तीन फीसदी के भीतर 2.50 पर आ चुकी है।

भोपाल में नए केस 500 के नीचे आए
कोरोना संक्रमण की नियंत्रित की स्थिति बन रही है जिसका नतीजा यह सामने आया है कि रविवार को भोपाल में नए मरीजों की संख्या 500 के भीतर पहुंच गई है और यहां 461 नए केस दर्ज किए गए। एक्टिव केस की संख्या 4134 पहुंच गई है तो इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। इंदौर में रविवार को 219 नए केस कोरोना संक्रमितों के मिले हैं। एक्टिव केस 2976 रह गए हैं। वहीं जबलपुर मं नए मरीजों की संख्या 60 तो एक्टिव केस 730 और ग्वालियर में नए केस 29 और एक्टिव केस 196 रह गए हैं। 

Related Articles

Back to top button