MP में तेजी से बढ़ रही कोरोना की तीसरी लहर, 11274 नए मरीज, पांच की हुई मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थम नहीं रही है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 11274 नए मरीज आए हैं जिनमें से 45 फीसदी मरीज इंदौर और भोपाल शहर में आए हैं। इस अवधि में अब मौतों की संख्या पांच हो गई है।
कोरोना की तीसरी लहर में मध्य प्रदेश में इंदौर में तीन, उज्जैन व सागर में एक-एक संक्रमितों की मौत हो गई है। शनिवार को भी शाजापुर जिले के शुजालपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की खबर है जिसकी अभी जिला प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं हो सकी है। शनिवार को सागर जिले में विधायक शैलेंद्र जैन के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर वायरल हुई है।
प्रदेश में 61 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हुए
तीसरी लहर में मध्य प्रदेश में पहले जहां कम संख्या में नए केस आ रहे थे, वहीं एक महीने में यह संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है। इस कारण एक्टिव केस की संख्या भी 61 हजार 388 तक पहुंच गई है। नए कोरोना संक्रमित मरीजों में इंदौर में सबसे ज्यादा 3169, भोपाल में 2107, जबलपुर में 740, सागर 460, आगर-मालवा 24, आलीराजपुर 40, अनूपपुर 72, अशोक नगर 95, बालाघाट, 40, बड़वानी 100, बैतूल 114, भिंड 17, बुरहानपुर 29, छतरपुर 97, दमोह 37, छिंदवाड़ा 89, दतिया 96, देवास 55, धार 243, डिंडौरी 16, गुना 83, हरदा, 136, होशंगाबाद 180, उमरिया 47, विदिशा 314, झाबुआ 120, खंडवा 157, खरगोन 217, मंडला 12, उज्जैन 218, मंदसौर 17, मुरैना 99, नरसिंहपुर 37, नीमच 105, निवाड़ी 58, पन्ना 15, रायसेन 179, राजगढ़ 60, रतलाम 140, रीवा 202, सतना 44, सिहोर, 79, सिवनी 82, शहडोल 152, श्योपुर 37, शिवपुरी 143, सीधी 58, सिंगरौली 38, टीकमगड़ 26 हैं।