मध्यप्रदेशराज्य

MP में 24 घंटे मे कोरोना के मिले 7597 नए मामले, पांच की मौत

भोपाल, प्रदेश मे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भयावह रूप लेती जा रही है। कोरोना संक्रमण से चौबीस घंटे में पांच संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं 7,597 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 116 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

कोरोना की नई चाल डराने लगी है, क्योंकि इस सीजन में पहली बार चौबीस घंटे के भीतर पांच संक्रमितों की मौत हो गई है। जिन कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, उनकी जांच के लिए सैंपल मंगलवार को लिये गए थे। जांच रिपोर्ट बुधवार सुबह दस बजे आई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 43 हजार 973 हो गई है। इनमें से 632 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, बाकी के होम आइसोलेशन में है। वहीं बीते दिनों कोरोना से संक्रमित हुए तीन हजार 69 मरीज ठीह भी हो गए हैं। बता दें कि सोमवार की जांच में प्रदेश में 7154 मरीज मिले थे।

इन जिलों में हुई मौतें

कोरोना संक्रमण से बड़वानी, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर व रीवा जिले में एक-एक मौत होना दर्ज की हैं। ये संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती थे।

पन्‍ना व आगर मालवा को छोड़कर सभी जिलों में मिले संक्रमित

कोरोना संक्रमण सभी जिलों तक पहुंच गया है, लेकिन मंगलवार की जांच में पन्ना व आगरा मालवा ही ऐसे जिले रहे हैं जहां कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला। जबकि बाकी के सभी जिलों में नए संक्रमितों की संख्या सात से अधिक है।

इन जिलों में मिले सर्वाधिक कोरोना संक्रमितजिले——–मरीजों की संख्या

इंदौर——–2047

भोपाल——–1341

ग्वालियर——–642

जबलपुर——–514

सागर——–233

उज्जैन——–215

सीहोर——–185

शिवपुरी——–170

रीवा——–125

खरगोन——–122

रतलाम ——–118

बड़वानी——–109

डिंडौरी——–107

Related Articles

Back to top button