खेल

Nathan Lyon का टेस्‍ट क्रिकेट में बजा डंका

नाथन लियोन उम्र के साथ‍ निखरते जा रहे हैं और उनकी गेंदबाजी में इसकी झलक साफ नजर आ रही है। 37 साल के लियोन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह एशियाई सरजमीं पर 150 विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बने।

नाथन लियोन ने गॉल में चल रहे दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन 30 ओवर के अपने स्‍पेल में 5 मेडन सहित 78 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्‍होंने श्रीलंकाई ओपनर्स पाथुम निसंका (11) और अपना विदाई मैच खेल रहे दिमुथ करुणारत्‍ने (36) को क्‍लीन बोल्‍ड किया व अनुभवी एंजेलो मैथ्‍यूज (1) को तीसरा शिकार बनाया। एंजेलो मैथ्‍यूज को आउट करते ही लियोन ने यह उपलब्धि अपने नाम की।

लियोन का शानदार रिकॉर्ड

ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एशिया में अपने 30वें टेस्‍ट में 150 विकेट पूरे किए। इसका मतलब उनकी औसत 30 गेंद प्रति विकेट की रही। नाथन लियोन के अलावा एशियाई सरजमीं पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने एशिया में 25 टेस्‍ट में 127 विकेट झटके थे। न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान डेनियल विटोरी 21 टेस्‍ट में 98 विकेट के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन 32 टेस्‍ट में 92 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं।

विदेशी गेंदबाजों द्वारा एशिया में लिए सबसे ज्‍यादा विकेट

नाथन लियोन – 30 टेस्‍ट में 150 विकेट
शेन वॉर्न – 25 टेस्‍ट में 127 विकेट
डेनियल विटोरी – 21 टेस्‍ट में 98 विकेट
जेम्‍स एंडरसन – 32 टेस्‍ट में 92 विकेट

लियोन ने क्‍या कहा
जिस तरह चीजें हो रही हैं, उससे मैं काफी खुश हूं। एशिया में टेस्‍ट में 150 विकेट का एहसास रात भर में दिमाग से गुम होना मुश्किल है। मैंने उप-महाद्वीप में मुश्किल समय का सामना भी किया है। मगर 150 विकेट लेने की भावना विशेष है।

ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा
बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को स्‍टंप्‍स तक 90 ओवर में 229/9 के स्‍कोर पर रोक दिया। लियोन के अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने तीन विकेट झटके। मैथ्‍यू कुहनेमन को दो विकेट मिले जबकि एक सफलता ट्रेविस हेड के खाते में आई।

Related Articles

Back to top button