NDA समर्थकों पर RJD के अरुण शाह का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी रहा। इसी क्रम में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अरुण शाह ने असरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोपी स्थित बूथ संख्या 61 पर मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में अरुण शाह ने आरोप लगाया कि एनडीए प्रत्याशी के समर्थक उनके कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं को संग्रामपुर थाना पुलिस ने बुलाकर थाने में रोक रखा है। हमारे मतदाता फोन कर बता रहे हैं कि उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है।”
‘गोली भी बरसाई जाएगी तो हम हिलेंगे नहीं’
अरुण शाह ने कहा कि उनके कार्यकर्ता किसी भी दबाव में आने वाले नहीं हैं। “गोली भी बरसाई जाएगी तो हम हिलेंगे नहीं। लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार है, जिसे कोई नहीं छीन सकता,” उन्होंने कहा।
सम्राट चौधरी व अरुण शाह के बीच कड़ा मुकाबला
तारापुर विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अरुण शाह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। निर्वाचन आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है।



