Nick Jonas ने बीवी Priyanka Chopra संग कुछ इस अंदाज में मनाई वेडिंग एनिवर्सरी
6 साल पहले बी-टाउन की हसीना प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ ब्याह रचाकर हमेशा के लिए विदेश में बस गईं। प्रियंका और निक सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के भी पावर कपल हैं। दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है और वे एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने एक साल की डेटिंग के बाद ही एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था। जुलाई 2018 में गुपचुप सगाई के बाद कपल ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2018 को हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। शादी के चार साल बाद कपल एक बेटी का माता-पिता है।
निक-प्रियंका का वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भले ही माता-पिता बन गए हैं और उनके कंधे पर एक बेटी की जिम्मेदारी है, लेकिन उनके बीच का प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है। बेटी की परवरिश और काम के बीच भी वे एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में, कपल ने अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है, जिसकी तस्वीरें अब कपल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।