Nokia ने लॉन्च किया नया 4G फोन
HMD ने ग्लोबल मार्केट में Nokia 110 4G (2024) फीचर फोन लॉन्च किया है। 4G फोन कंपनी की ऑफिशियल साइट पर सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ चुका है। नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी कंपनी इसे तीन कलर ऑप्शन और 1000 mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ लेकर आई है।
फिलहाल, इसकी कीमत और अवेलेबिलिटी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आने वाले दिनों इसकी कीमत रिवील होने की उम्मीद है। फोन का डिजाइन कैसा है और इसमें क्या खूबियां दी गई हैं। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।
Nokia 110 4G (2024) की खूबियां
फीचर फोन में 2 इंच की TFT एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, 4G कनेक्टिविटी वाला फोन 128 एमबी रैम और 64 एमबी स्टोरेज के साथ आया है। फोन सिंपल टास्क हैंडल करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इससे कॉलिंग, टेक्स्टिंग और म्यूजिक सुनने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं।
1000 mAh की बैटरी
लंबा बैकअप देने के लिए इसमें कंपनी 1000 mAh की रिमूवेबल बैटरी ऑफर कर रही है। जिसे चार्ज करने के लिए यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोन मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें एचडी वॉइस क्वालिटी मिलती है, जो कॉलिंग के दौरान क्लियर ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करती है।
इसमें बेसिक कैमरा, फ्लैशलाइट और एफएम रेडियो भी दिया गया है। साथ ही फोन में क्लासिक स्नेक गेम दिया गया है। फीचर फोन में बड़ा कीपैड दिया गया है, जबकि नैनो-पैटर्न वाली सिरेमिक कोटिंग स्टाइल कोटिंग को जोड़ती है। यह फीचर फोन उन लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है, जो अफोर्डेबल प्राइस रेंज में कीपैड फोन खरीदना चाहते हैं और फोन पर ज्यादा वक्त नहीं बिताते हैं।
कीमत और अवेलेबिलिटी
नोकिया के इस फीचर फोन की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है और न ही अवेलेबिलिटी के बारे में खुलासा हुआ है। इसके पिछले मॉडल से किफायती होने की उम्मीद है क्योंकि 2023 मॉडल की कीमत भारत में 2,499 रुपये है, जो लगभग 30 डॉलर है। पुराने फोन को आप अमेजन से 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकता है। इस फोन में फोटो-वीडियो सेव रखने के लिए 32GB स्टोरेज दी गई है।