कारोबार

OLA IPO में निवेश के लिए हो जाएं तैयार, 72 से 76 रुपये तय हुआ प्राइस बैंड…

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Ola Electric Mobility जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने वाली है। जून में सेबी (SEBI) ने ओला के आईपीओ (Ola IPO) को मंजूरी दी थी। अब कंपनी के आईपीओ में 2 अगस्त से 6 अगस्त तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने आज प्राइस बैंड और लॉट-साइज की जानकारी भी दे दी है।

72-76 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 72 – 76 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इस आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये का इश्यू जारी होगा। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। इस आईपीओ का फेस वैल्यू 10 रुपये है। ओएफएस के तहत प्रमोटर भाविश अग्रवाल के साथ सॉफ्टबैंक (SoftBank), टेमासेक (Temasek), मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया (Matrix Partners) अपने शेयर्स बेचेंगे।

एंकर निवेशक 1 अगस्त 2024 को ही आईपीओ में बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने आईपीओ का लॉट साइज 195 शेयर तय किया है। इसका मतलब है कि निवेशक को कम से कम 195 इक्विटी शेयर्स के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने एलिजिबल एम्प्लॉई के लिए ऑफर प्राइस पर 7 रुपये प्रति छूट का एलान किया है।

Ola Electric Mobility पहली इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है, जिसका आईपीओ आ रहा है।

  • प्राइस बैंड: 72 – 76 रुपये प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 195 इक्विटी शेयर्स
  • आईपीओ ओपन : 2 अगस्त 2024
  • आईपीओ क्लोज: 6 अगस्त 2024
  • आईपीओ फेस वैल्यू: 10 रुपये

QIP के लिए बड़ा हिस्सा है रिजर्व

ओला ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIP) के लिए आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया है।

पैसों का रिसर्च और डेवलपमेंट में होगा इस्तेमाल

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 1,584 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी को 1,472 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था। OLA Electric Mobility ने बताया कि वह इस आईपीओ के जरिये जुटाए पैसों का इस्तेमाल रिसर्च और डेवलपमेंट ( R&D) के लिए करेगा।

Related Articles

Back to top button