टेक्नोलॉजी

OPPO ने कम कीमत वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए जबरदस्त फीचर्स

OPPO A55s 5G launched in China: पिछले हफ्ते OPPO ने चीन में OPPO A57 5G स्मार्टफोन की घोषणा की. अब कंपनी ने OPPO A55s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह OPPO A55 5G के समान फीचर्स और डिजाइन की पेशकश करता है जिसे जनवरी 2021 में घोषित किया गया था. OPPO A55s में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 5000mAh की दमदार बैटरी और 13MP का शानदार कैमरा है. आइए जानते हैं OPPO A55s 5G की कीमत और फीचर्स…

OPPO A55s 5G

OPPO A55s Pricing And Availability

चीन में, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले OPPO A55s की कीमत 1,099 युआन (13,123 रुपये) है. दूसरी ओर, इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (14,344 रुपये) है. डिवाइस अब घरेलू बाजार में ब्रिस्क ब्लू, रिदम ब्लैक और टेम्परामेंट गोल्ड जैसे रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है.

OPPO A55s Specifications

OPPO A55s 5G में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच है. स्क्रीन 720 x 160 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 60 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 480 निट्स ब्राइटनेस प्रोड्यूस करती है. डिवाइस का पावर बटन एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इंटिग्रेटेड है.

OPPO A55s Battery

डाइमेंशन 700 चिपसेट, 6GB/8GB RAM के साथ, OPPO A55s 5G के हुड के नीचे मौजूद है. डिवाइस 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट प्रदान करता है. हैंडसेट पुराने Android 11 OS और ColorOS 11.1 पर बूट होता है. जबकि यह 5,000mAh की बैटरी पैक करता है, यह केवल 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

OPPO A55s Camera

सेल्फी लेने के लिए OPPO A55s 5G में 8-मेगापिक्सल का कैमरा है. डिवाइस के रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है.

Related Articles

Back to top button