Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन 6100mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ होगा लॉन्च

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर दी है। ओप्पो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 10 अप्रैल को लॉन्च होना है। ओप्पो का यह फोन 50 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही इस अपकमिंग फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा।
Oppo होम मार्केट चीन में 10 अप्रैल को Find X8 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने कुछ दिनों अपने इस फोन के डिजाइन को टीज किया था। अब कंपनी ने इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन शेयर की हैं। Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा।
इसके साथ ही इस फोन में 2K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले और 6100mAh की बैटरी मिलेगी। Oppo Find X8 Ultra में 50 मेगापिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
Oppo Find X8 Ultra क्या होंगी खूबियां
Oppo के लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि Find X8 Ultra स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन 6.82-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो डिस्प्ले में 1.4mm के बैजल्स मिलेंगे। ओप्पो का यह फोन ColorOS 15 और 6,100mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Oppo Find X8 और Find X8 Pro की तरह अपकमिंग Ultra भी IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आएगा। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia LYT-900 1-इंच टाइप सेंसर है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में Oppo Lumo इमेज इंजन दिया जा सकता है।
Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन तीन कलर ब्लैक, व्हाइट और मॉर्निंग लाइट कलर ऑप्शन में पेश करेगा। इस फोन के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो गए हैं। यह फोन 12GB + 256GB, 16GB + 512GB, और 16GB + 1TB RAM ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
कब होगा लॉन्च?
Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन चीन में 10 अप्रैल को लॉन्च होना है। इस फोन के साथ कंपनी Find X8s और Find X8s+ स्मार्टफोन, Watch X2 Mini स्मार्टवॉच, Pad 4 Pro टैबलेट और Enco Free 4 ईयरबड्स मार्केट में उतारेगी।