पंजाब

पंजाब : 200 करोड़ के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का सरगना राजा कंदोला बरी

पंजाब के 200 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के सरगना राजा कंदोला को आज जालंधर सेशन कोर्ट ने बरी कर दिया। पुलिस कोर्ट में संबंधित केस में आरोपों के आधार पर सबूत नहीं पेश कर पाई। जालंधर पुलिस ने कंदोला को जून 2012 में गिरफ्तार किया था।  

सीनियर एडवोकेट मंदीप सचदेवा ने बताया कि राजा कंदोला को 14 किलो हेरोइन के साथ काबू किया गया था। इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने उसे गिरफ्तार किया था। राजा कंदोला पर तीन हजार करोड़ की आइस का केस था। लेकिन पुलिस अदालत में आइस की बरामदगी ही नहीं दिखा पाई। 

14 किलो हेरोइन भी पुलिस ने नवांशहर के पास एक घर से बरामद की थी। पुलिस ने कहा था कि यह हेरोइन कंदोला के घर से बरामद हुई है। जांच में साफ हुआ कि वह घर कंदोला का नहीं था। कोर्ट ने पाया कि कंदोला के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। जिसके बाद कंदोला को बरी कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button