खेल

PAK के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद New Zealand क्रिकेट टीम को बड़ा झटका

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के हेड कोच गैरी स्टीड ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। भारत के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल गंवाने के ठीक एक महीने बाद स्टीड ने व्हाइट बॉल टीम का हेड कोच पद छोड़ने का फैसला लिया और अब उनके पास कुछ समय है कि वह टेस्ट टीम के हेड कोच के लिए फिर से आवेदन करना चाहते हैं या नहीं।

बता दें कि साल 2018 में स्टीड को माइक हेसन के इस्तीफे के बाद न्यूजीलैंड टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। उनका 2020 और 2023 में कॉन्ट्रेक्ट दो बार रिन्यू किया गया। स्टीड का मौजूदा कॉन्ट्रेक्ट जून में खत्म हो रहा है।

Gary Stead ने छोड़ा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का साथ

दरअसल, गैरी स्टीड ने कहा कि मैं कुछ समय के लिए दौरे से दूर जाने और अपने भविष्य के बारे में सोचने का इंतजार कर रहा हूं। मेरा ध्यान इस सीजन को एक कम अनुभवी टीम के साथ मजबूत तरीके से खत्म करने पर रहा है। पिछले छह से सात महीने खासकर बहुत व्यस्त रहे हैं, सितंबर से लगातार क्रिकेट के एक्शन में व्यस्त रहा हूं। मुझे अब भी लगता है कि मेरे अंदर कोचिंग करने की क्षमता है, हालांकि सभी प्रारूपों में हेड कोच के रूप में नहीं।

स्टीड ने आगे कहा कि अगला महीना मुझे अपनी पत्नी, परिवार और अन्य लोगों के साथ इस स्थिति पर और चर्चा करने का मौका देगा। इस विचार के बाद मैं बेहतर स्थिति में रहूंगा यह जानने के लिए कि क्या मुझे टेस्ट कोचिंग पद के लिए फिर से आवेदन करना है या नहीं।

2021 में न्यूजीलैंड ने जीता था WTC का खिताब

गैरी स्टीड के कोचिंग कार्यकाल के दौरान न्यूजीलैंड ने 2021 में पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। 2024 में भारत के खिलाफ 3-0 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। गैरी स्टीड के कोच रहते हुए न्यूजीलैंड ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कोई आईसीसी ट्रॉफी हीं जीती। न्यूजीलैंड ने 2019 विश्व कप फाइनल और यूएई में 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में हार का सामना किया। पिछले महीने कीवी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। भारत ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में 4 विकेट से मात दी।

Related Articles

Back to top button