पंजाब
पंजाब को जल्द मिलेगी 100 आम आदमी क्लीनिकों की सौगात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का फैसला लिया। बैठक में तय किया गया कि 100 आम आदमी क्लीनिकों को जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा।
वहीं सीएम ने राज्य में बन रहे मेडिकल कॉलेज के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके इसके अलावा उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और स्वाइन फ्लू के बारे में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी जिलों के अधिकारियों से हासिल की। सीएम ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि लोगों को किसी भी तरह की अस्पतालों में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सरकारी अस्पतालों में सभी दवाइयां मुफ्त में मुहैया कराने का निर्देश भी दिया।