राष्ट्रीय

केंद्र-राज्य सरकारों का नेतृत्व करते हुए मोदी का 25वें साल में प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकारों के प्रमुख रहते हुए अपने 25वें वर्ष की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाना और देश की प्रगति में योगदान देना उनका निरंतर प्रयास रहा है। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “साथी भारतीयों के निरंतर आशीर्वाद से, मैं सरकार प्रमुख के रूप में अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूं। मैं देश की जनता का हृदय से आभारी हूं।”

उन्होंने कहा, “इन सभी वर्षों में मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने लोगों के जीवन में सुधार करें और उस महान राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें जिसने हम सबका पोषण किया है।” प्रधानमंत्री ने अपनी राजनीतिक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इसी दिन वर्ष 2001 में उन्होंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

गौरतलब है कि तीन बार लगातार गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी ने भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार तीन आम चुनावों में विजय दिलाई। अपने राजनीतिक जीवन में मोदी ने अब तक चुनावी हार नहीं झेली है और वे अब तक सबसे लंबे समय तक किसी सरकार के प्रमुख (राज्य में मुख्यमंत्री और देश में प्रधानमंत्री दोनों के रूप में) रहने वाले नेता हैं।

Related Articles

Back to top button