फिरोजपुर। पुलिस ने रविवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य आतंकी लखबीर सिंह लंडा के 36 साथियों के घर पर दबिश दी। दबिश की भनक लगने पर आरोपी फरार हो गए। इसके अलावा पुलिस ने ड्रग्स बिकने वाले अड्डों पर दबिश दी, जहां से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एसपी (डी) रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस मुलाजिमों की टीमें गठित कर कई बस्तियों में छापे मारे गए। टीम में सौ के करीब मुलाजिम शामिल थे। एसपी ने बताया कि टीम ने बीकेआई के सदस्य लखबीर सिंह लंडा के साथियों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान कोई हाथ नहीं आया। इसके अलावा पुलिस ने ड्रग्स बिकने वाले अड्डों पर भी रेड की, जहां से पुलिस को 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
Related Articles
Check Also
Close
-
करनाल: शहर को निर्बाध बिजली देने की तैयारी
May 18, 2024