
चंडीगढ़: दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार का भोग और अंतिम अरदास आज दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक दीवान हॉल, साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी गुरुद्वारा, श्री नाडा साहिब, पंचकूला में संपन्न होगा। 7 अक्तूबर को उन्होंने सेक्टर-11, चंडीगढ़ स्थित अपने निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से पुलिस और प्रशासनिक हलकों में गहरा शोक छा गया था।
परिवार पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ था, जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार तकरीबन 10वें दिन किया गया। मृतक आईपीएस के पास से मिला सुसाइड नोट कई वरिष्ठ आईपीएस और एक आईएएस अधिकारी पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाता है। इसी सुसाइड नोट के आधार पर वाई. पूरण कुमार की पत्नी, आईएएस अमनीत पी. कुमार की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी पुष्पेंद्र कुमार की निगरानी में एक विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो अब मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आज के भोग और अरदास में प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी और सहयोगी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।





