टेक्नोलॉजी

POCO के इस 5G फोन पर मिल रही है तगड़ी डील

अगर आप सस्ते में कोई जबरदस्त फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल जारी है। इस सेल में ग्राहक ढेरों फोन्स पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। एक ऐसी ही डील POCO M7 Pro 5G पर भी दी जा रही है। अभी सेल में 14 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

फ्लिपकार्ट पर इस समय बिग बचत डेज सेल जारी है। ये सेल 5 जनवरी तक जारी रहेगी। इस सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ऐसी ही एक जबरदस्त डील POCO के एक 5G फोन पर दी जा रही है। इसे ग्राहक अभी डिस्काउंट के बाद 14 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। ये फोन Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर और 50MP कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं क्या है पूरी डील।

दरअसल हम यहां आपको POCO M7 Pro 5G पर मिल रही एक डील के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये वाली MRP प्राइस की जगह 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी यहां 4 हजार रुपये की छूट MRP पर दी जा रही है। साथ ही ग्राहक किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इससे फोन की प्रभावी कीमत 13,999 रुपये हो जाएगी।

साथ ही आपको बता दें कि फोन पर 13,850 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे ग्राहक और भी छूट पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना भी जरूरी है। आपको ये भी बता दें कि फोन 8GB + 256GB वेरिएंट में भी आता है। ग्राहक इसे बैंक ऑफर के साथ 15,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। ग्राहकों के पास लैवेंडर, लूनर डस्ट और ऑलिव ट्विलाइट वाले कलर ऑप्शन होंगे।

POCO M7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
POCO M7 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100nits तक की पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को 8GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Android 14-बेस्ड HyperOS पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए POCO M7 Pro 5G 1/1.95 इंच का 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर, रियर में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेंसर शामिल है। ये डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है।

POCO M7 Pro 5G में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग है। इसका डाइमेंशन 162.4×75.7×7.99 मिमी है और इसका वजन 190 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button