कारोबार

PPF और सुकन्या समृद्धि योजना खातों में इस तरह ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर, जानें तरीका

नई दिल्ली, विभिन्न डाकघर योजनाएं के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बचत (IPPB) खाताधारक अपने घरों में बैठकर ही आराम से सुकन्या समृद्धि खाते (SSA), आवर्ती जमा (RD), सामान्य भविष्य निधि (PPF) में पैसा ट्रांसफर जैसे बुनियादी काम कर सकते हैं। इन योजनाओं के प्रीमियम भरने सहित तमाम काम IPPB मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा सकता हैं। IPPB ऐप से कोई भी खाताधारक आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकता है, पैसा ट्रांसफर कर सकता है और अन्य वित्तीय लेनदेन कर सकता है, जिसके लिए उन्हें पहले डाकघर जाना पड़ता था।

हालांकि, इन योजनाओं को शुरू करने के लिए व्यक्ति को डाकघर जाना पड़ता है, जिसके बाद इन योजनाओं को IPPB खाते या मोबाइल ऐप का उपयोग करके ऑनलाइन प्रबंधित किया जा सकता है। बता दें कि सरकार ने पिछले साल ‘DakPay’ डिजिटल भुगतान ऐप लॉन्च किया था, जिसका इस्तेमाल डाकघर और IPPB ग्राहक करते हैं। DakPay यूजर्स को इंडिया पोस्ट और IPPB द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ता है।

DakPay पैसे भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करने और सेवाओं तथा व्यापारियों को डिजिटल रूप से भुगतान करने जैसी सुविधाएं भी देता है। यह इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करेगा। निवेशक इस ऐप का उपयोग भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।

IPPB के जरिए PPF में फंड ट्रांसफर कैसे करें?

  • अपने बैंक खाते से अपने IPPB खाते में पैसे जोड़ें।
  • DOP सेवाओं पर जाएं।
  • यहां RD, PPF, SSA और RD पर लोन में से PPF को चुनें।
  • अपना PPF खाता संख्या और DOP ग्राहक आईडी दर्ज करें।
  • अमाउंट भरें, जो जमा करना है।
  • Pay पर क्लिक करें।

IPPB से सुकन्या समृद्धि खाते में फंड कैसे ट्रांसफर करें?

  • अपने बैंक खाते से अपने IPPB खाते में पैसे जोड़ें।
  • DOP सेवाओं पर जाएं और सुकन्या समृद्धि खाता चुनें।
  • सुकन्या समृद्धि खाता संख्या और DOP ग्राहक आईडी दर्ज करें।
  • किस्त की अवधि और राशि चुनें तथा Pay कर दें।

Related Articles

Back to top button