पंजाबराज्य

PSEB ने जारी किए सख्त आदेश, आज ही करना होगा ये काम

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मास्टर कैडर से लेक्चरर कैडर में पदोन्नति के बाद उपस्थित हुए कर्मचारियों की हाजिरी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। आपको बता दें कि 31 अगस्त, 9 सितंबर, 13 सितंबर और 16 सितंबर 2024 को मास्टर कैडर से लेक्चरर कैडर की पदोन्नति के आदेश जारी किए गए थे। इन पदोन्नत कर्मचारियों को समय सारणी के अनुसार स्टेशन चुनने के बाद अलग-अलग तिथियों को स्टेशन अलॉटमेंट की गई थी।

इन पदोन्नत कर्मचारियों की बतौर लेक्चरर अलॉट किए स्टेशन पर हाजिरी की रिपोर्ट 30 अक्टूबर 2024 तक दफ्तर की ई-मेल आई.डी. dsese promotion@punjabeducation.gov.in पर भेजी जानी चाहिए है। पत्र में कहा गया है कि यह ध्यान रखा जाए कि जिले की पूरी रिपोर्ट जिला शिक्षा अफसर द्वारा कंपाइल कर अपने हस्ताक्षर करके भेजी जाए। इसके साथ ही कहा कि स्कूल द्वारा निजी स्तर पर मुख्य दफ्तर भेजी रिपोर्ट स्वीकार्य नहीं होगी। वहीं किसी भी प्रकार की देरी/लापरवाही की जिम्मेदारी संबंधित जिला शिक्षा अफसर की होगी।

Related Articles

Back to top button