पंजाब में मशहूर कारोबारी के अगवा मामले में बड़े खुलासे, पढ़े पूरी खबर
लुधियाना: पंजाब के मशहूर कारोबारी संभव जैन को किडनैप कर जांघ में गोली मारने के मामले में बहुत-सी बातों का खुलासा हुआ है। संभव जैन ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने कहा था कि उसकी सुपारी मिली है। अगर वह बचना चाहता है तो घर से 5 करोड़ रुपए मंगवा ले, इसलिए संभव ने घर में कॉल कर पैसे लाने के लिए कहा था।
हालांकि आरोपियों ने उसकी आंखों में पट्टी बांध दी थी कि ताकि वे उसे कहां-कहां लेकर जा रहा है, पता न चल सके। आरोपियों में से 2 एक दूसरे को मोहित और रवि नाम से बुला रहे थे। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है कि ये आरोपियों के असली नाम हैं या वे नकली नाम का इस्तेमाल कर रहे थे।
धनतेरस के दिन ली थी कार
पता चला है कि संभव ने धनतेरस के दिन ही कीया कार ली थी। हालांकि, कार के अंदर जी.पी.एस. लगा हुआ था लेकिन अभी तक उसने उसे शुरू नहीं किया था, इसीलिए पुलिस को कार की लोकेशन ढूंढने में परेशानी हो रही है। जी.पी.एस. शुरू होता तो वे कार का पता लगा सकते थे।
पुलिस को कई इलाकों से मिली सी.सी.टी.वी. फुटेज
पुलिस ने जांच दौरान 50 से ज्यादा सी.सी.टी.वी .कैमरे चैक किए थे जिनमें पुलिस को कई सी.सी.टी.वी. फुटेज मिली हैं जिनमें कार आती-जाती हुई नजर आ रही है मगर आरोपियों की पहचान नहीं हो रही है। इसके अलावा उन रूट्स पर सी.सी.टी.वी. चैक कर रही है जहां-जहां पर आरोपी गए थे। इसके अलावा जिस तरफ आरोपी गए है। उन रास्तों के भी कैमरे चैक किए जा रहे हैं।