खेल

R Ashwin की भारतीय टीम में जगह लेने के 5 कड़े दावेदार

क्रिकेट या किसी भी खेल से जब भी कोई प्लेयर संन्यास लेते है, तो उसी वक्त से खबरें तेजी से होने लगती हैं कि अब कौन उनकी जगह को भरेगा।

ऐसा ही कुछ फिलहाल हो रहा है, जब अचानक से भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Test) के बीच गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद ‘ऐश अन्ना’ने रिटायरमेंट की जानकारी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर दी। ऐसे में जानते हैं अश्विन के रिटायरमेंट के बाद कौन से खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम में उनकी जगह लेने के कड़े दावेदार हैं?

R Ashwin का रिप्लेसमेंट कौन बनेगा?

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)
आर अश्विन की तरह ही वॉशिंगटन सुंदर भी ऑफ स्पिनर हैं और वह तमिलनाडू से ही ताल्लुक रखते हैं। सुंदर ने टेस्ट डेब्यू 2021 में किया था। उस वक्त उन्होंने अश्विन की जगह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट खेलने का मौका मिला था।

अभी तक सुंदर ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें बल्ले से 387 रन और गेंद से उन्होंने 24 विकेट लिए। ऐसे में उम्मीद की जा रही हैं कि सुंदर अश्विन का रिप्लेसमेंट बनेंगे।

तनुश कोटियन (Tanush Kotiyan)
मुंबई के युवा ऑलराउंडर तनुश कोटियन पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रेड बॉल क्रिकेट में तनुश ने अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में अभी तक 33 मैच में 101 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी में भी 41 की औसत से 1525 रन बनाए हैं। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि तनुश को अश्विन का रिप्लेसमेंट बनाया जा सकता हैं।

सारांश जैन (Saransh Jain)
ऑफ स्पिन गेंदबाज सारांश जैन का भी नाम आर अश्विन को रिप्लेस वाले प्लेयर्स की लिस्ट में हैं। 31 साल के सारांश मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केवल 40 मैचों में 26 की औसत से 1425 रन बनाए और गेंदबाजी की बात करें तो 123 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया हैं।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
कुलदीप याव ने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लेकर अपने डेब्यू को यादगार बनाया था। कुलदीप ने अभी तक पिछले 7 साल में 13 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट से उन्हें ज्यादा मौके आर अश्विन और जडेजा की मौजूदगी से नहीं मिले, लेकिन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद कुलदीप जिनके नाम 56 टेस्ट विकेट हैं, उनसे उम्मीद है कि उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा।

अक्षर पटेल (Axar Patel)
2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाल अक्षर पटेल ने अभी तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 विकेट और गेंद से 646 रन बनाए हैं। अश्विन और जडेजा की तरह अक्षर स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम में अश्विन के रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button