खेल

R Ashwin ने अपनी मर्जी से लिया संन्यास या थी कुछ और बात? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने बताया

भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के तहत खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस सीरीज को 1-3 से गंवाया। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए हार की वजह से ही नहीं, बल्कि दिग्गज आर अश्विन के संन्यास की वजह से काफी दर्द से भरी रही।

बता दें कि आर अश्विन ने अचानक ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के बाद अपने रिटायरमेंट का एलान कर हर किसी को हैरानी में डाला। अश्विन के संन्यास को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने अजीब बताया। उन्होंने कहा है कि अश्विन को बेंच पर बिठाने की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया।

Brad Haddin ने R Ashwin के संन्यास लेने पर दिया बेबाक बयान

दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन (Brad Haddin on R Ashwin) ने रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने को अजीब बताया। उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया की भ्रमित रणनीति को जिम्मेदार ठहराया। हैडिन को यह भी लगता है कि अश्विन के अचानक जाने की कहानी में अभी तक जो कुछ भी लोगों को पता चला है, उससे कहीं ज्यादा है।

बता दें कि अश्विन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केवल दूसरे टेस्ट मैच जो कि एडिलेड में खेला गया था उसमें मौका मिला था। पर्थ टेस्ट के बाद उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस कर एडिलेड टेस्ट में जगह बनाई थी। तीसरे टेस्ट में फिर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को मौका मिला। हालांकि, एडिलेड टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जिसके बाद ऑफ स्पिनर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया।

अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास पर ब्रैड हैडिन ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा कि पहले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने तीन अलग-अलग स्पिनरों के साथ खेला, इसलिए वे यहां यह नहीं जानते थे कि यहां उनकी खेल शैली क्या होगी। यहां आने पर आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए, वे यहां काफी खेल चुके हैं, उन्हें यहां सफलता मिली है, इसलिए अश्विन का बीच सीरीज से संन्यास लेना एक मजेदार बात थी। मुझे नहीं लगता कि हमने अभी तक इसके बारे में सुना है। मुझे लगता है कि उन्हें नहीं चुने जाने का दुख था।

उन्होंने आगे ये भी कहा कि मुझे लगता है कि वह खुद को नंबर एक स्पिनर के रूप में देखता है। उसका रिकॉर्ड बेहतरीन है। आप जानते हैं कि मैं बेंच पर नहीं बैठा हूं। उन्होंने सोचा होगा कि अगर आप यह तय नहीं कर सकते कि मैं आपका सबसे अच्छा स्पिनर हूं, तो मेरा खेल खत्म हो गया है। मैंने काफी खेल लिया है। मुझे इसकी जरूरत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हमने इस बारे में सुना है।

Related Articles

Back to top button